Monday, September 1, 2008

धर्म

कल धर्म देखी। पंकज कपूर सचमुच कमाल है। भावना तलवार नाम की महिला का मैं पहले परिचय में ही फ़ैन हो गया। डायरेक्शन सूपर्ब है, एक्टरस शानदार हैं, सिनेमेटोग्राफ़ी लाजवाब है। कुल मिला कर तुरंत देखने लायक फ़िल्म है।

3 comments:

महेन said...

देखी थी 4-5 महीने पहले। अफ़सोस कि आस्कर के लिये ऐसी फ़िल्में जा नहीं पातीं। जाती हैं तो लाबिंग के अभाव में कुछ कर नहीं पातीं।

Ek ziddi dhun said...

ye kaam kiya karo bhai..

Kavita Vachaknavee said...

स्वागत है.
खूब लिखें,अच्छा लिखें.