Thursday, October 2, 2008

डिज़्नी वालों का कमाल


ये फ़ोटो मुझे वॉल्ट डिज़्नी की साइट पर मिली.... इस कैप्शन के साथ
Walt Disney, with a dignitary, on a Jungle Cruise Boat.
बोले तो ये कमबख़्त क्या नेहरू को नहीं पहचानते....
या ये वही तरीका है जो हमारे यहां कुछ मीडिया हाउस के मालिक इस्तेमाल करते हैं। ...श्री सोनिया के साथ, ...श्री मनमोहन के साथ, ...श्री आडवाणी के साथ । लेकिन ये तो ऐतिहासिक कमाल कर दिया वॉल्ट डिज़्नी के चेलों-चपाटों ने।
इस साइट का लिंक है.... http://www.justdisney.com/walt_disney/pictures/pictures.html

3 comments:

Anil Kumar said...

यह वेबसाइट डिज़नी की नहीं है, बल्कि किसी डिज़नी के फेन की है. मैंने उसको ईमेल कर दिया है, शायद उसे नेहरू का नाम लिखने में शर्म न आए.

वर्षा said...

अनिल जी को शुक्रिया।

Ek ziddi dhun said...

Nehru ek badi sakhhiyat hain...jo aaj ho raha hai, bahut pahle aur zyada hota agr kuchh raoshnee kee meenaren na hotee, Nehru jaisi